-
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का अफेयर शादी से पहले अंजू महेंद्रू (Anju Mahendru) के साथ रहा था। अंजू से ब्रेकअप के बाद राजेश ने डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी की थी। डिंपल से शादी के बाद भी राजेश खन्ना के अफेयर के चर्चे रुके नहीं थे। कभी मुमताज (Mumtaz) तो कभी टीना मुनिम (Tina Munim) का नाम राजेश के साथ जुड़ता रहा था, लेकिन राजेश खन्ना ने केवल टीना के साथ अपने अफेयर की बात तब स्वीकार की थी, जब डिंपल उन्हें छोड़ गई थीं। काका ने टीना मुनिम और डिंपल को लेकर क्या कहा था आइए जानें।
-
काका की जिंदगी में कई एक्ट्रेस आईं, लेकिन अंजू महेंद्रू, टीना मुनिम और अनीता आडवाणी के साथ राजेश का नाम खुलकर सामने आया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dimple-kapadia-husband-rajesh-khanna-cry-all-night-while-sitting-by-the-sea-friend-bhupesh-rasin-opened-secret/1730877/"> समुद्र के किनारे बैठकर सारी रात रोते थे राजेश खन्ना, दिल में था इस बात का दर्द</a> )
-
काका ने खुद ये स्वीकार किया था कि उन्होंने पिछले ब्रेकअप यानी अंजू से मिले दर्द से उबरने के लिए डिंपल से शादी की थी और डिंपल से मिले जख्म से उबरने के लिए उन्होंने टीना मुनीम का कंधा पाया था।
-
राजेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, मैंने रिबाउंड के लिए डिंपल से शादी की थी और जब डिंपल से अलगाव का दर्द मिला तो टीना उन घावों पर मरहम की तरह साबित हुई थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dimple-kapadia-husband-rajesh-khanna-cry-all-night-while-sitting-by-the-sea-friend-bhupesh-rasin-opened-secret/1730877/"> समुद्र के किनारे बैठकर सारी रात रोते थे राजेश खन्ना, दिल में था इस बात का दर्द</a> )
-
टीना राजेश खन्ना से शादी करना चाहती थीं, लेकिन राजेश डिंपल को तलाक देना नहीं चाहते थे। ऐसे में नाराज हो कर टीना ने काका का साथ छोड़ दिया था।
-
बता दें कि तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद डिंपल और काका ने एक सौहार्दपूर्ण रिश्ता बनाए रखा और हमेशा सामाजिक समारोहों, राजनीतिक रैलियों और कई अन्य स्थानों पर साथ ही नजर आए।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dimple-kapadia-had-made-up-her-mind-to-divorce-rajesh-khanna-started-thinking-of-suicide-kaka/1716721/"> डिंपल कपाड़िया ने बना लिया था राजेश खन्ना से तलाक का मन, सुसाइड की सोचने लगे थे ‘काका’</a> )
-
काका ने एक इंटरव्यू में डिंपल के लिए कहा था कि, वह अब भी अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं। (All Photos: Social Media)
